सम्माननीय अभिभावक महोदय एवं प्रिय विद्यार्थियों ! सर्वप्रथम नव-सत्र के शुभारम्भ पर आपका हार्दिक अभिनंदन ।
आज के प्रतियोगी युवा वर्ग के सामने सही लक्ष्य निर्धारित कर करियर बनाने की गंभीर चुनौती है। अनेक बार उचित मार्गदर्शन एवं निर्णय के अभाव में विद्यार्थी दिशाहीन मार्ग पर चल पड़ने के कारण समय व धन दोनों बर्बाद हो जाते है, तथा बिना लक्ष्य हासिल किये वह अपने आपको या तो कुंठित महसूस करता है या फिर गलत मार्ग
हासिल कर लेता है । आज का युवा इस आधुनिकता की चकाचोंध में इस कदर भटकता जा रहा है कि वह अपने करियर को सही दिशा नही दे पाता है तथा अनिर्णय की स्थिति में रहता है । एक छोटा सा निर्णय विद्यार्थी को मंज़िल दिलवा भी सकता है तथा मंज़िल से कोसो दूर भी ले जा सकता है |
अधिकांश 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थी जरूर अपने मार्ग आगे के करियर को लेकर चिंतित होगे कि क्या कॉलेज डिग्री (B.A., B.Sc., B.Com.) की जाए या फिर कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए कोचिंग की जाए । अत: आपकी इस मानसिक उलझन बने दोनों सवालो का सही विकल्प है "गोविन्दम डिफेन्स अकादमी" पालवास रोड, सीकर । जहाँ विद्यार्थी को 12वी के तुरंत बाद कॉलेज डिग्री के साथ-साथ कॉम्पिटिशन का भी कार्य सुनियोजित ढंग से करवाया जाता है । कॉलेज के प्रथम वर्ष से ही कॉलेज डिग्री की पढ़ाई के साथ-साथ जी.के., रीजनिंग, फिजिक्स, मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी, फिजिकल तैयारी आदि पढ़ाना शुरू कर दिया जाता है । अत: अधिकांश विद्यार्थी तो कॉलेज डिग्री पूरी होने से पहले ही 17-18 वर्ष की उम्र में सरकारी नौकरी लग जाते है । जो विद्यार्थी कॉलेज डिग्री पूरी होने से पहले नही लग पाते है वो विद्यार्थी कॉलेज डिग्री पूरी होने के बाद की नौकरियां में उन विद्यार्थियों को कही भी नही टिकने देते है जिन्होंने कॉलेज पूरी होने के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी शुरू की है ।
तो फिर देर किस बात की जो निर्णय अब तक नही कर सके वो निर्णय अब करे एवं जुड़े अपने सपनो को सच करने के लिए "डिग्री + कॉम्पिटिशन" हेतु गोविन्दम डिफेन्स एकेडमी से जिसने बेहतर परिणामो से ये साबित कर दिया कि रिजल्ट
किसी का मोहताज नही ये तो सिर्फ कुशल प्रबंधन, कड़े अनुशासन, नवोचार युक्त सर्वोत्तम व अनुभवी शिक्षक टीम तथा संस्थान की मजबूत पृष्ठभूमि की ही देन है |
जय हिन्द जय भारत !
Our team is made up of qualified Ex-Defence Men. We really know our stuff.
The best coaching for NDA exams in India. Guded by Ex-Defence Men.
We have Beautiful Campus in Sikar. Shaping Your Career As Officer.
We are the best and giving Highest selection in Rajasthan.
Govindam Defence Academy always having disciplined atmoshphere.
Quality education by Best Faculty and Guded by Ex-Defence Men.
All Rights Reserved @ Govindam Defence Academy Sikar